बुखार के लिए आयुर्वेदिक उपचार – Ayurveda Treatment for Fever
Post Contents
बुखार के लिए आयुर्वेदिक उपचार
घरेलु उपाय से कई तरह के रोगों का इलाज किया जा सकता है, अगर आप इन्हें आयुर्वेदिक तरीके से सही तरह इस्तेमाल करते है तो आपका रोग फिर से वापिस नहीं लौटेगा।
बुखार एक तरह से कम समय तक रहने वाला रोग है, लेकिन बुखार की वजह से कई बार व्यक्ति को गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं।
बुखार से बचने के लिए आप कई प्रकार के आयुर्वेदिक उपचार का इस्तेमाल करे।
Read more, Flour – क्या आप भी खाते हैं सफेद आटा (White Flour) जानिए कौन सा आटा है सही
आयुर्वेदिक नुस्खा बुखार से बचाव के लिए – Ayurveda Treatment for Fever
बुखार के लिए आयुर्वेदिक सामग्री
4 पीपर अथवा पीपल को लाकर तवे पर भून ले इसके बाद इसे महीन कर ले और करीब 3 चुटकी पीपल के पाउडर को करीब 5 ग्राम अदरक और एक चम्मच शहद के साथ मिक्स कर के खाए। इससे आपका बुखार रातोंरात ठीक हो जायेगा साथ ही अगर सर्दी जुखाम और खांसी हो रही है तो भी ये पेस्ट आपके लिए लाभकारी है।
इस पेस्ट को आप किसी भी उम्र के व्यक्ति को दे सकते है लेकिन अगर आप ये 5 साल से छोटे बच्चे को दे रहे है तो इसकी क्वांटिटी आधी कर ले।
(नोट: पीपर आपको किसी भी मसाले की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी)
बुखार में गर्म चीजों का सेवन करना लाभकारी होता है।
2. अजवायन और जीरा बुखार के लिए बहुत ही अचूक औषधि होती है -Ayurveda Treatment for Fever
इसके लिए आप एक छोटा चम्मच अजवायन और एक छोटा चम्मच जीरा लेकर एक गिलास पानी में डाल कर उबाल दे, फिर पानी को किसी बर्तन में छान ले।
Read more, Namak – हानिकारक सफ़ेद नमक छोड़े, स्वाद के लिए आजमाएं ये 3 सेहतमंद चीजें
इसके बाद पानी को ठंडा कर के पूरे दिन में करीब 3 से 4 चम्मच 6 बार पिए। 24 घंटे में बुखार उतर जायेगा।
बहुत बार सर्दी जुखाम की वजह से बुखार होने लगता है, उससे बचने के लिए, Ayurveda Treatment for Fever,
5 तुलसी के पत्ते,
करीब 10 ग्राम मुलेठी और
5 ग्राम मिश्री को
एक कप पानी में मिक्स कर के काढ़ा बनाये और इसे छान कर ठंडा करे इसके बाद इसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर सुबह-शाम पिए।
बुखार के साथ साथ सर्दी जुखाम से भी निजात मिल जाएगी।
अगर मौसम के बदलाव के कारण बुखार होता है, Ayurveda Treatment for Fever
तो 8 से 10 तुलसी के पत्ते,
करीब 20 ग्राम अदरक की मिक्स कर के चाय बना कर पिए और
4 से 5 कली लहसुन की गर्म तेल में पका कर अपने पैर के तलवो और हथेलियों की मालिश करे। 24 घंटे में ही बुखार उतर जायेगा।
इस नुस्खे से मौसमी बीमारियाँ आपको अपने चपेट में नहीं लेती है।
ज्यादातर मौसमी बीमारी का चपेट में लेने की मुख्य वजह होती है हमारा कमजोर इम्यून सिस्टम।
हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बहुत ही जरुरी है।
इसके लिए जरुरी है की आप इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाली चीज़े जैसे की हरी सब्जिया, ताजे फल, ड्राई फ्रूट्स का सेवन करे।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद सिद्ध होगा



