कील-मुहांसे हटाने के लिए दही है फायदेमंद – Benefits of Curd
Post Contents
बालों को रूसी से बचाने के लिए और झड़ते बालों से निजात पाने के लिए अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा की बालों में दही लगाए।
इससे बाल मजबूत और चमकदार बनते है लेकिन दही केवल बालों के लिए ही नहीं बल्कि फेस से कील-मुहांसे हटाने में, झुर्रियो को मिटाने में और डार्क स्पॉट्स को तेजी से कम करने में भी बहुत असरदार होती है।
दही में मौजूद गुण – Properties of Curd
दही में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, जिंक, विटामिन-C, विटामिन-D और विटामिन-E पाया जाता है।
Read more, Thyroid Diet for Weight Loss – थाइरोइड की बीमारी क्या है? इसके होने के कारण लक्षण व घरेलू उपाय
कौन सी उम्र के लोग कर सकते है दही का प्रयोग – Benefits of Curd
फेस या हेयर के लिए दही का इस्तेमाल किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है।
ये हर तरह की स्किन चाहे वो ऑयली हो, ड्राई या नार्मल सभी तरह की स्किन के लिए सूटेबल (suitable) होता है।
इसमें मौजूद नेचुरल पोषक तत्वों की वजह से इसे लगाने के कोई भी दुष्प्रभाव (side effects) नहीं है।
दही का इस्तेमाल मुहांसे के लिए- Curd for Acne
आवश्यक सामग्री ( Ingredients ):
दही(curd) : 2 टेबल स्पून
शहद(honey) : 1 tea स्पून
नींबू का रस(lemon juice) : आधा tea स्पून
चेहरे के दाग-धब्बो को दूर करे (Remove facial scars):
चेहरे के लिए दही का इस्तेमाल तीन तरीके से किया जा सकता है।
कील-मुहांसे हटाने के लिए दही है फायदेमंद
Read more, Onion for Hair Loss – झड़ते बालो के लिए प्याज का रस होता है लाभदायक
दही-एक अचूक फेस वाश
पहला तरीका – Benefits of Curd
इसके लिए दो टेबल स्पून दही लें और उसे पूरे फेस पर अप्लाई करे फिर 4 से 5 मिनट तक अपने फेस को सर्कुलर फॉर्म में रब करे और 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ दे।
इसके बाद नार्मल पानी से अपना फेस धो लें। दही के फेस वाश का इस्तेमाल रोजाना नहाने से पहले किया जा सकता है।
इसके मसाज़ से फेस में छिपी डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरे की रंगत भी निखर जाएगी।
इसके बाद नार्मल पानी से फेस धो लें। इस रेमेडी का इस्तेमाल वीक में 2 से 3 बार कर सकते है।
इसके रेगुलर इस्तेमाल से अगर चहरे पर ब्लैक हेड्स, वाइट हेड्स या फिर एक्ने के निशान है तो दही इन सब को बहुत तेजी से कम करने में सक्षम होता है।
तीसरा तरीका
कील-मुहांसों और झुर्रियो से दिलाए निजात – Wrinkles
तीसरा तरीका
कील-मुहांसों और झुर्रियो से दिलाए निजात – Wrinkles
इसके बाद इसे पुरे फेस पर अप्लाई करे और 20 मिनट के लिए लगे ही रहने दे फिर नार्मल पानी से अपना फेस धो लें।
इस रेमेडी का इस्तेमाल वीक में 2 से 3 बार करे। इसके रेगुलर यूज से चेहरे से कील-मुहांसे और झुर्रिया तेजी से खत्म होने लगती है।
नींबू में सिट्रिक एसिड और विटामिन-C की मात्रा बहुत अधिक होती है साथ ही इसमें एंटी-बेक्टिरियल, एंटी-एजिंग और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज पायी जाती है जो बढती उम्र के निशानों को मिटाता है और फेस पर कील मुहांसों के लिए जिम्मेदार बेक्टीरिया को जड़ से खत्म कर देता है।
उम्मीद करती हूं आपके लिए ये जानकारी लाभदायक सिद्ध होगी।




[…] Read more, कील-मुहांसे हटाने के लिए दही है फायदेम… […]
[…] Read more, कील-मुहांसे हटाने के लिए दही है फायदेम… […]