खजूर खाने के अनोखे लाभ -Date Milkshake Benefits
Post Contents
खजूर का नाम लगभग सबने सुना ही होगा। इसमें बहुत ज्यादा मिठास होती है जिससे एक बार में इसका अधिक सेवन करना बहुत ही मुश्किल होता है।
खजूर पुराने समय से अचूक औषधि के रूप में इस्तेमाल की जाती है। खजूर को इंग्लिश में डेट (date) कहा जाता है।
खजूर में मौजूद पोषक तत्व -Dates Calories
खजूर में सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है जो शरीर में खून की कमी को पूरा करता है। इसमें पोटेशियम, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मिनरल्स, विटामिन-B और अमीनों एसिड पाया जाता है।
साथ ही इसमें एंटी-इन्फेक्टिव और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है जो बॉडी को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही जरुरी होता है।
खजूर खाने के लाभ -Health Benefits of Dates
बॉडी को एनर्जी देता है -Khajoor Benefits
खजूर में नेचुरल ग्लूकोज और फ्रक्टोज मौजूद होते है जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने में बहुत ही इफेक्टिव होते है।
खजूर में पोटेशियम होने के कारण ये ब्लड में ग्लूकोज को मात्रा को नियंत्रित करके पर्याप्त एनर्जी को बनाये रखता है।
इसलिए जिन लोगों को कमजोरी ज्यादा महसूस होती है या अचानक खड़े होने पर आँखों के आगे अँधेरा छाने लगता है उन्हें रोजाना खजूर का सेवन करना चाहिए।
Read more, कील-मुहांसे हटाने के लिए दही है फायदेमंद – Benefits of Curd
2. खून की कमी को पूरा करता है – Date Milkshake Benefits
खजूर में बहुत अधिक मात्रा में आयरन होता है जो शरीर में खून की कमी को पूरा करता है साथ ही इसमें मौजूद विटामिन-c शरीर में पहुँचने वाले आयरन की ताकत को कई गुना ज्यादा बढ़ा देता है।
इसका सेवन एनीमिया के रोगी के लिए बहुत ही फायदेमंद है। खजूर हीमोग्लोबिन को भी बढ़ाता है जिससे रक्त धमनियों में लाल ब्लड सेल्स बढ़ते है।
3. पाचन तंत्र को बेहतर करे – Digestive System
खजूर पाचन तंत्र को मजबूत करने में भी बहुत लाभकारी है। खजूर में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर मौजूद होते है। फाइबर खाने को पचाने में सबसे उपयोगी पोषक तत्वों में से एक होता है।
खजूर के सेवन से कब्ज, एसिडिटी और अपच की समस्या दूर होती है और लीवर मजबूत बनता है।
कैसे करे सेवन – How to Use
3 से 4 खजूर को रातभर के लिए भिगो कर रख दे और सुबह खाली पेट इसका सेवन करे और उसके बाद पानी को पी लें।
4. गर्भवस्था में फायदेमंद – Date Milkshake Benefits
जो महिलाये गर्भवती है या अपने नवजात बच्चे को स्तनपान कराती है ऐसी महिलाओ के लिए भी खजूर बहुत ही लाभकारी होता है।
इसके सेवन से स्तनपान कराने वाली महिलाओ के दूध में वृद्धि होती है और इसमें मौजूद आयरन गर्भवती महिलाओ और बच्चे के पोषण के लिए बहुत जरुरी होता है।
कैसे करे सेवन – How to Use
गर्भवती महिलाये पुरे दिन में केवल 2 से 3 पके हुए खजूर का ही सेवन करे और एक गिलास दूध पी ले।
इसके अलावा 2 से 3 खजूर को रात भर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दे और सुबह खाली पेट या नाश्ते के बाद भीगे हुए खजूर का सेवन करे और इसके पानी को भी पी लें।
Read more, Best Tea For Health – क्या आप भी पीते हैं, हानिकारक चाय कॉफी अपनाएं ये स्वस्थ ड्रिंक्स
खजूर के अन्य लाभ – Date Milkshake Benefits
- इसमें सबसे ज्यादा शूगर की मात्रा होती है इसीलिए डायबिटीज के रोगी इसे कम ही यानि रोज 1 की मात्रा में ही खाएं, बहुत ज्यादा हाई शुगर वाले न ही खाएं
- खजूर की तासीर बहुत गर्म होती है इसलिए पुरे दिन केवल 3 से 4 ही खजूर खाए।
- इसे खाने के बाद एक गिलास पानी या दूध का सेवन जरुर करे।
- इसे पचने में बहुत वक्त लगता है इस लिए इसे पचाने के लिए कोई भी फिजिकल (physical) एक्सरसाइज जरुर करे।
- गर्म तासीर होने की वजह से ज्यादातर खजूर का सेवन सर्दियों और बरसात के मौसम में किया जाता है। गर्मियों के मौसम में इसे अवॉयड करे।
- जिन महिलायों के पीरियड्स खुल कर नहीं आते या फिर पीरियड्स के दौरान बहत ज्यादा दर्द होता है तो वो महिलाये पीरियड्स के दौरान खजूर का सेवन करे।
- भीगे हुए खजूर को सुबह खाली पेट खाने से पेट के कीड़े मर जाते है.
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद सिद्ध होगा




[…] Read more, खजूर खाने के अनोखे लाभ -Date Milkshake Benefits […]
[…] Read more, खजूर खाने के अनोखे लाभ -Date Milkshake Benefits […]