First Symptoms of Kidney Failure – किडनी खराब होने पर देती है ये पहला संकेत
Post Contents
इस आर्टिकल में जानते हैं, किडनी खराब होने के सबसे पहले लक्षण के बारे में यानि जब किडनी खराब होना शुरू होती है तो उस समय सबसे पहला लक्षण कौन सा दिखाई देता है।
किडनी की बीमारी के जो लक्षण होते हैं, यह दूसरी बीमारियों से मिलते जुलते होते हैं। इसकी वजह से हम लोग इन लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं।
इसकी वजह से सिर्फ 10 पर्सेंट लोग ही अपनी किडनी की बीमारी को शुरूआती चरण में पकड़ पाते हैं। बाकी के 90 पर्सेंट लोगों को किडनी की बीमारी के बारे में तब पता चलता है जब उनकी किडनी काफी ज्यादा खराब हो चुकी होती है और बात हाथ से निकल चुकी होती है।
तो जानते हैं, किडनी खराब होने के सबसे पहले लक्षण के बारे में – First Symptoms of Kidney Failure
1. बार बार पेशाब आना –
किडनी खराब होने का सबसे पहला लक्षण होता है बार बार पेशाब आना, खासकर रात को।
जब किडनी के फिल्टर खराब हो जाते हैं तब बार बार पेशाब आने लगता है। यही किडनी की बीमारी का पहला लक्षण होता है, लेकिन यह लक्षण पेशाब में इन्फेक्शन का भी हो सकता है और पुरुषों में प्रोस्टेट ग्लैंड बढ़ने से भी हो सकता है।
यह लक्षण शुगर का भी हो सकता है। यही कारण है कि लोग इस लक्षण को अनदेखा करते हैं, लेकिन यह लक्षण किडनी खराब होने का पहला लक्षण भी होता है।
तो अगर आपको रात को बार बार पेशाब आता है तो एक ब्लड टेस्ट करवाइए जिसका नाम है किडनी फंक्शन टेस्ट। यह टेस्ट आपको बता देगा कि आपकी किडनी सही है या नहीं।
इस टेस्ट की कीमत 300 से ₹400 के आस पास होती है।
इस लक्षण के अलावा और भी लक्षण होते हैं जिनसे पता चल जाता है कि आपकी किडनी खराब हो रही है।
Read more, Good and Bad Food for Diabetics – डायबिटीज में भूल कर भी ना खाएं यह 9 चीजें – क्या खाएं
किडनी खराब होने के अन्य लक्षण – First Symptoms of Kidney Failure
2. उर्जा की कमी – first symptoms of kidney failure
अगर आप बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस करते हैं, उर्जा की कमी महसूस करते हैं तो यह किडनी खराब होने का शुरूआती लक्षण होता है।
जब किडनी खराब होना शुरू होती है तो वह अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर पाती। यानी खून को फिल्टर नहीं कर पाती। इससे खून में विषैले पदार्थ जमा होने लगते हैं। इससे थकान महसूस होती है और उर्जा में कमी महसूस होती है।
3. खून की कमी – First Symptoms of Kidney Failure
किडनी खराब होने की वजह से अनीमिया भी हो जाता है। यानि शरीर में खून की कमी भी हो जाती है। इससे भी थकान और कमजोरी महसूस होती है।
4. रात को नींद ना आना – First Symptoms of Kidney Failure
किडनी खराब होने का एक और लक्षण होता है, रात को नींद ना आना। किडनी खराब होने की वजह से जब खून में विषैले पदार्थ जमा होने लगते हैं तो इससे रात को सोना मुश्किल हो जाता है।
5. त्वचा का खुश्क हो जाना – First Symptoms of Kidney Failure
किडनी खराब होने का एक और लक्षण होता है, त्वचा का खुश्क हो जाना और त्वचा के ऊपर खुजली होना।
खून साफ करने के अलावा किडनी और भी बहुत सारे महत्वपूर्ण काम करती है, जैसे,
लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करने में मदद करना, हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करना और खून में मिनरल्स की सही मात्रा बनाए रखने में मदद करना।
सूखी और खुजली वाली त्वचा हड्डियों की बीमारी और मिनरल की बीमारी का संकेत हो सकती है जो कि तब होती है जब किडनी काफी ज्यादा खराब हो चुकी होती है।
Read more, Foods That Burn Belly Fat – इन चीजों को खाने से वजन कम होता है
6. पेशाब में खून आना – First Symptoms of Kidney Failure
किडनी खराब होने का एक और लक्षण होता है, पेशाब में खून आना।
किडनी जब स्वस्थ होती है तो उस समय जब वह खून में से विषैले पदार्थों को फिल्टर करती है तो वह खून की कोशिकाओं को शरीर में ही रहने देती है।
पेशाब में बाहर नहीं निकलने देती, लेकिन जब किडनी के फिल्टर खराब हो जाते हैं तो उस समय खून की कोशिकाएं लीक होकर पेशाब में आने लगती हैं।
पेशाब में खून आना, ट्यूमर, इन्फेक्शन या किडनी में पथरी का लक्षण भी हो सकता है।
7. पेशाब में झाग – First Symptoms of Kidney Failure
किडनी खराब होने का एक और लक्षण यह होता है कि आपके पेशाब में झाग ज्यादा बनती है। इस झाग को खत्म करने के लिए कई बार फ्लश करना पड़ता है। तब टॉयलेट में जाकर यह झाग खत्म होती है।
यह झाग पेशाब में ज्यादा प्रोटीन आने की वजह से होती है। जब किडनी खराब होती है तो पेशाब में ज्यादा प्रोटीन आने लगता है।
यह झाग देखने में वैसी ही होती है जैसी जब आप अंडा घोलते हैं तो बनती हैपेशाब में आने वाला प्रोटीन एल्ब्यूमिन वही प्रोटीन है जो अंडे में होता है।
8. आंखों के आसपास सूजन आना – First Symptoms of Kidney Failure
किडनी खराब होने का एक और लक्षण होता है, आंखों के आसपास सूजन आना, जिसे पफी आइज भी कहते हैं, आंखों के आस पास जो त्वचा होती है वह थोड़ी सी फूली हुई रहती है।
आंखों के आसपास सूजन इस बात की निशानी है कि आपकी किडनी बहुत बड़ी मात्रा में प्रोटीन को पेशाब के रास्ते बाहर निकाल रही है।
जब बड़ी मात्रा में प्रोटीन शरीर से बाहर निकलता है तो आंखों के आसपास सूजन आती है।
9. पैरों और टखनों के ऊपर सूजन आना – First Symptoms of Kidney Failure
किडनी खराब होने का एक और लक्षण होता है, पैरों और टखनों के ऊपर सूजन आना।
जब किडनी अपना काम कम करती है तो शरीर में सोडियम जमा होने लगता है, जिसकी वजह से पैरों के ऊपर और टखनों के ऊपर सूजन आ जाती है।
शरीर के निचले हिस्से में सूजन, दिल की बीमारी, लीवर की बीमारी और नसों की समस्या की वजह से भी हो सकती है।
10. भूख का कम हो जाना – First Symptoms of Kidney Failure
किडनी खराब होने का एक और लक्षण होता है, भूख का कम हो जाना
किडनी के कम काम करने की वजह से शरीर में विषैले पदार्थ जमा होते हैं, जिसकी वजह से भूख कम होती है।
Read more, Natural Remedies for Chronic Constipation – अगर पुरानी कब्ज है तो काम करेंगे यह घरेलू नुस्खे
11. मांसपेशियों में ऐंठन – First Symptoms of Kidney Failure
किडनी खराब होने का एक और लक्षण होता है, मांसपेशियों में ऐंठन होना क्रैम्प्स पड़ना।
जब किडनी खराब होती है तो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिसकी वजह से मांसपेशियों में ऐंठन होती है।
जब शरीर में कैल्शियम का लेवल कम हो जाता है और फॉस्फोरस का लेवल बिगड़ जाता है तो मांसपेशियों में ऐंठन होती है। क्रैम्प्स पड़ते हैं।
अगर आपको यह लक्षण हैं तो इन्हें हल्के में ना लें। एक बार अपनी किडनी की जांच करवा लें। 300 – 400 का खर्च है। शक निकल जाएगा। आपको किडनी फंक्शन टेस्ट करवाना है जो की एक ब्लड टेस्ट है।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद सिद्ध होगा

