Hair Care – बालों को घना और मुलायम और सफ़ेद बालों को काला करने के आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे
Post Contents
चाहे पुरुष हों या महिला हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल काले, घने और सुन्दर हों। लेकिन पोषक तत्वों की कमी और सही ध्यान न रखने के कारन बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं।
साथ ही कई लोग बालों के रूखेपन से भी खासा परेशान होते हैं। इसलिए आपके बालों को सुन्दर, घने और चमकदार बनाने के लिए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय जिनके जरिये आपके बालों को भरपूर पोषण और ताकत मिलेगी और आपके बाल हमेशा स्वस्थ रहेंगे।
बालों को काला, घना और मुलायम बनाने के घरेलू उपाय
- हर तीन दिन में बालों की गुनगुने सरसों के तेल से मालिश करें। इससे बालो को nutrients मिलते हैं और सिर के खून का प्रभाव सही रहता है।
- पिसे हुए मेथी के दानों का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाने से बालों की रुसी (dandruff) ख़त्म होता है।
- नारियल के तेल में कुछ बूंदें निम्बू के रस की डालकर बालों की जड़ों तक मालिश करें। इससे भी रुसी ख़त्म होती है।
- बालों का रूखापन दूर करने के लिए सूरजमुखी के तेल से बालों की जड़ों तक मालिश करें।
- बालों को साफ़ रखने के लिए हर 4-5 दिन में चावल या बेसन के आटे से बालों को धोएं।
- अरंडी का तेल लगाने से बाल लम्बे बने रहते हैं और टूटते नहीं हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल उगने भी लगेंगे जिससे आपके घने हो जायेंगे।
- बालों पर chemical युक्त साबुन और shampoo का प्रयोग न करें।
सफ़ेद बालों को काला करने के आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे
काली मिर्च का प्रयोग ( Black Pepper)– Hair Care


आयुर्वेद के अनुसार बालों को काला करने के लिए काली मिर्च बहुत लाभकारी होती है। काली मिर्च को उबले हुए पानी में डालकर थोड़ी देर के लिए रख दें। अब पानी ठंडा होने के बाद इस पानी को अपने बालों पर ऊपर से डाल लें। कुछ समय तक ऐसा नियमित करने आपके बाल काले होने लगेंगे।
एलो वेरा का प्रयोग ( Aloe Vera)


Aloe Vera भी बालों को काला करने के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। एलो वेरा के gel को एक कटोरी में निकल लें और इसमें निम्बू की कुछ बूंदें डाल दें। अब इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगा लें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल झड़ना बंद हो जायेंगे और बाल काले होने लगेंगे।
Read more, कोहनी के कालेपन को दूर करने के उपाय – Home Remedies for Dark Elbows
आमला का प्रयोग ( Amla ) – Hair Care


आमला सेहत के लिए जितना लाभकारी है उतना ही बालों के लिए भी है। इसके नियमित सेवन बालों को जरुरी पोषक तत्व मिलते हैं और उनमे मजबूती आती है। सूखे आमले का पाउडर बनायें और उसमें महंदी और पानी मिलाकर घोल तैयार करें। अब इस घोल को अपने पूरे बालों पर लगायें। ऐसा नियमित करने से आपके बाल काले होना शुरू हो जायेंगे।
देशी गाय के घी का इस्तेमाल ( Desi Ghee ) – Hair Care


आपको शायद ही पता होगा कि गाय का घी भी बालों को काला करने में काफी सहायक होता है। बालों पर देशी गाय के घी की मालिश करने सफ़ेद बाल भी धीरे-धीरे काले हो जाते है। हफ्ते में 1 बार घी की मालिश जरुर करें।
दही ( Yogurt ) – Hair Care


दही को आयुर्वेद और science दोनों में ही काफी फायदेमंद माना जाता है। बालों पर दही की मालिश करने से बालों को जरुरी पोषक तत्व मिलते है और वह काले और घने हो जाते हैं। दही को हिना के साथ मिलाकर पेस्ट बनायें इसे बालों पर लगायें। कुछ दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
कच्चा दूध ( Milk ) – Hair Care


कच्चा दूध बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसे भी बालों पर लगाने से उपयुक्त पोषक तत्व मिलते है जिससे बाल जड़ों से मजबूत होते हैं बाल झड़ने की समस्या ख़त्म हो जाती है।
Read more, Stretch Marks Treatment – शरीर पर मौजूद स्ट्रेच मार्क्स कम करने के लिए असरदार घरेलू उपाय
करी के पत्ते ( Curry Leaves ) – Hair Care`


प्राचीन समय में बालों को काला करने के लिए करी के पत्तों का काफी इस्तेमाल होता था। एक टब में पानी लेकर करी के पत्तों को डाल दें। कुछ घंटों के बाद इस पानी से अपने बालों को धो लें। ऐसा रोज करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।
इन उपायों को अपनाकर आप अपने बालों को काला, मुलायम और घना कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको धैर्य रखने कि आवश्यकता होगी। कोई भी उपाय तुरंत फायदा नहीं चाहे वो chemical उपाय ही क्यों न हो। इसलिए धैर्य रखें और ऊपर दिए उपायों को नियमित अपनाएं।
भोजन में पोषक तत्वों की कमी के कारन भी बाल सफ़ेद होने लगते हैं और गिरने भी लगते हैं। इसलिए अपने भोजन में पोषक तत्वों से युक्त पदार्थों को शामिल करें जैसे हरी सब्जियां और फल।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद सिद्ध होगा




[…] […]