पेट से जुड़ी समस्याएं होने के कारण और दूर करने के घरेलू उपाय – Home Remedies for Acidity
Post Contents
जिस व्यक्ति का पेट स्वस्थ हो और वह बिना किसी परेशानी के काम करता है तो उससे ज्यादा स्वस्थ शायद कोई और है ही नहीं, लेकिन जिस तरह से हमारी जिन्दगी भागदौड़ भरी हो चुकी है ऐसे में पेट का स्वस्थ रहना लगभग नामुमकिन- सा हो चुका है।
पेट से जुड़ी समस्याएं – Digestion Problems
एसिडिटी
कब्ज
अपच
बदहजमी
खट्टी डकार
पेट और सीने में दर्द
पेट और सीने में बहुत ज्यादा जलन
जी-मिचलाना और उल्टियां होना
पेट ख़राब होना(दस्त लगना)
पेट से जुड़ी परेशानी का कारण – Most Common Cause of Gastrointestinal Disease
बहुत ज्यादा तला-भुना खाने से।
कोल्ड ड्रिंक्स के अधिक सेवन से।
पेट के कीड़ो की वजह से।
लीवर के कमजोर होने से।
बहुत अधिक देर तक मल-मूत्र का त्याग न करने से।
गॉल ब्लैडर या किडनी में स्टोन होने की वजह से।
किसी तरह के पेट, किडनी और लीवर में इन्फेक्शन की वजह से,
आंतो में सूजन के कारण।
Read more, Vitamin B12 – किन चीज़ों में सबसे ज्यादा विटामिन B12 होता है
पेट को मजबूत बनाने के घरेलु उपाय – Home Remedies for Acidity
आवश्यक सामग्री – Ingredients
तुलसी के पत्ते: 7 से 8
शहद: हाफ tea स्पून
अदरक का रस : हाफ tea स्पून
कैसे करे इस्तेमाल – How to Use
जब भी पेट दर्द या बदहजमी जैसी कोई समस्या हो तो उसके लिए तुलसी के पत्ते बहुत ही असरदार होते है।
इसके लिए आप एक कप पानी में 7 से 8 तुलसी के पत्ते और हाफ tea स्पून अदरक का रस डाल कर इसे करीब 5 मिनट तक उबाले।
(अदरक के रस की जगह आप केवल अदरक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
इसके बाद पानी को छान कर दुसरे बर्तन में रख ले और इसे ठंडा होने दे। जब पानी हल्का गुनगुना रह जाए तब इसमें आधा चम्मच शहद मिक्स कर दे और फिर इसका सेवन करे।
Home Remedies for Acidity
ध्यान रखे – शहद को कभी भी गर्म पानी में नहीं डालना चाहिए इसे हमेशा गुनगुने या ठन्डे पानी में ही मिलाना चाहिए।
इससे सेवन से आपकी बदहजमी, गैस और एसिडिटी बहुत जल्दी ठीक हो जाएगी।
इसके अलावा अगर आप चाहे तो रोजाना सुबह खाली पेट इसका सेवन कर सकते है इससे जिन लोगों को हमेशा पेट की परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन लोगों के लिए ये बहुत ही फायदेमंद होता है।
इसके सेवन से पेट साफ़ होता है, पाचन शक्ति बढती है, पेट में किसी तरह का इन्फेक्शन होता है तो वो भी ठीक हो जाता है।
Read more, Low Hemoglobin – खून बढ़ाने, एनीमिया, हीमोग्लोबिन व आइरन की कमी ठीक करने के घरेलू उपाय
पेट के लिए है जरुरी सावधानियां – Precautions
बॉडी में सबसे ज्यादा पेट सेंसिटिव होता है तो पेट की देखभाल करना बहुत जरुरी है।
1.वक्त पर खाना और वक्त पर सोना बहुत ही जरुरी है। खाने-पीने का एक रूटीन बना ले।
2. पूरी नींद लेने से खाना आसानी से पच जाता है लेकिन वही अगर नींद पूरी नहीं होती तो एसिडिटी होना बहुत ही आम बात है।
3. पानी पेट के साथ-साथ पूरी बॉडी के लिए जरुरी है तो रोजाना 7 से 8 लीटर पानी जरुर पिए।
4. स्वाद के चक्कर में बहुत अधिक तला-भुना न खाए। फ़ास्ट फ़ूड, जंक फ़ूड और स्ट्रीट फ़ूड को अवॉयड करे।
5. रोजाना रात को खाना खाने के तुरंत बाद बेड न जाए। खाने के करीब आधे घंटे बाद ही सोने जाए।
6. बहुत अधिक समय तक मल-मूत्र को रोक न रखे
अगर इन सब घरेलु उपचार के बाद भी आपका पेट दर्द ठीक नहीं होता है तो आपको डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद सिद्ध होगा




[…] […]