आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी घरेलू दवा – Home Remedy for Eyesight
Post Contents
जानते हैं एक ऐसी जानकारी जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी आँखों की रौशनी को बढ़ा सकते हैं और पूरी उम्र आँखों की रौशनी को बरकरार रख सकते हैं।
एक घरेलू दवा के बारे में जानते हैं जिसे आप घर पर तैयार कर सकते हैं।
आप इसके लिए सामग्री नोट कर लीजिए – Home Remedy for Eyesight
200 ग्राम बादाम
100 ग्राम सूखा नारियल
100 ग्राम आमला पाउडर,
200 ग्राम मिश्री या चीनी
40 ग्राम छोटी इलायची के दाने
20 ग्राम साबुत धनिया,
20 ग्राम सफेद मिर्च जैसे काली मिर्च होती है, उसी तरह एक गोल मिर्च होती है। इसका रंग सफ़ेद होता है। इसे सफेद मिर्च कहते हैं।
20 ग्राम लौंग का पाउडर
इसमें जो मिश्री डली है या मिश्री की जगह पर आप अगर चीनी डाल रहे हैं तो इसका महत्व दवा के रूप में नहीं है बल्कि सिर्फ स्वाद के लिए है।
तो अगर आप डायबिटिक हैं तो आप मिश्री या चीनी को स्किप कर सकते हैं।
Read more, अच्छे स्वास्थ्य के लिए भोजन करते समय कभी ना करें ये 7 गलतियां – Adopting Mindful Eating Habits
Home Remedy for Eyesight
इन सभी चीजों को बारीक पीस लीजिये और फिर आपस में मिक्स करके पाउडर बना लीजिए और किसी कांच के बर्तन में रखकर स्टोर कर लीजिए।
इस दवा का आप को एक छोटा चम्मच सुबह और एक छोटा चम्मच शाम को या रात को खाना है। इसे खाली पेट न खाएं। कुछ खाने के बाद खाएं और आप इसे पानी के साथ खा सकते हैं।
आँखों की रौशनी को बढाने के लिए यह सबसे अच्छी घरेलू दवा है।
जैसे जैसे आपकी नजर बढ़ेगी वैसे वैसे आपकी आँखों के चश्मे का नंबर भी कम होता जाएगा। आँखों की रौशनी बढाने के इलावा आँखों की और बहुत सारी समस्याओं का इलाज इस दवा से होता है
जैसे आंखों के ऊपर स्ट्रेन पड़ना, आंखों में डिस कम्फर्ट महसूस होना, इरिटेशन होना, आँखें बहुत ज्यादा सेंसिटिव होना, धुंधला दिखाई देना, आँखों में ड्राइनेस होना या आंखों में से पानी निकलना।
बाहर धूप में जाकर आँखें ना खुलना, आँखों के आस पास स्ट्रेस महसूस होना, आँखों के आसपास पेन होना, दर्द होना और भारीपन महसूस होना, सरदर्द होना, गर्दन में दर्द होना, ध्यान ना लगा पाना कुछ पढ़ने के समय सरदर्द होना और मेमोरी लॉस होना।
Read more, उपवास के फायदे – Health Benefits of Fasting
Home Remedy for Eyesight
ये दवा दिमाग के लिए भी बहुत अच्छी है। ये दवा दिमाग के लिए एक टॉनिक की तरह काम करती है।
इसे खाने से याददाश्त भी बढती है और कंसंट्रेशन पावर भी बढ़ती है तो ये दवा आँखों के लिए और मस्तिष्क के लिए दोनों के लिए अच्छी है
तो आप इस दवा को बनाएं ही इसका सेवन शुरू करें और दो तीन महीनो के बाद ही इसका फर्क महसूस करें।
इससे आपकी आँखें बिलकुल स्वस्थ हो जाएँगी और आपकी आँखों की रौशनी भी बढ़ेगी।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद सिद्ध होगा



