How to Remove Pigmentation from Lips – होंठों का कालापन दूर करने के 6 सबसे आसान घरेलू उपाय
Post Contents
बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं। जिनके होंठो में गुलाबीपन नहीं होता है। गुलाबी और नरम होंठ सभी चाहते है। गुलाबी होंठ सिर्फ आपके चेहरे को ही नहीं आपके मुस्कराहट को भी आकर्षक बनाते है।
Reason for dark lips – How to Remove Pigmentation from Lip
अगर आपके होंठ काले हैं। तो आपकों इसकी वजह जानना बहुत जरुरी हैं। क्योंकि होंठ काले होने की कई वजह हो सकती है। जैसे की,
- चाय या कॉफ़ी अधिक पीना,
- धूप में ज्यादा समय तक रहना,
- स्मोकिंग करना करना आदि।
बहुत सी लड़कियां होंठों के कालेपन को छुपाने के लिए लिपस्टिक का सहारा लेती हैं।ज्यादातर लोग होंठो के कालेपन को दूर करने के लिए होंठों को गुलाबी करने की क्रीम लगाते है।
अगर आप होंठों को बिना किसी साइड इफेक्ट के गुलाबी करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए घरेलू नुस्खे आजमा सकते है।
तो जानते हैं होंठों को गुलाबी करने के घरेलू नुस्खे क्या क्या होते हैं।
होंठ गुलाबी करने के घरेलू नुस्खे – How to remove pigmentation from lips
1. दूध – Milk on lips


दूध होठों को गुलाबी करने के साथ साथ होंठो को नरम और मुलायम भी करता है। इसके लिए दूध की मलाई के साथ एक चुटकी हल्दी मिलाकर अपने होंठों पर लगा लें।
इसे लगाने के 10 से 15 मिनट के बाद पानी से धो लें। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।
Benefits of Turmeric – हल्दी के 95 फायदे
How to Remove Pigmentation from Lips
2. गुलाब की पंखुड़ियां – Remove pigmentation from lips with rose petals


गुलाब की पंखुड़ियां होंठों का कलापन दूर करने में बहुत असरदार साबित होती हैं। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियो से रस निकालकर उसमे ग्लिसरीन मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
फिर इस मिश्रण को आप अपने होंठो पर कम से कम 1 घंटे तक लगा कर रखे उसके बाद पानी से होंठों को धो लें। ऐसा रोजाना करने से आपके होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।
3. चुकन्दर – Remove pigmentation from lips with Beetroot


होंठो का कालापन दूर करने के लिए एक अच्छा उपाय है। इसके लिए आप चुकन्दर से रस निकालकर अपने होंठो पर लगा लें।
आप इसे लगाकर 10 से 15 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो लें। इस उपाय को आप हफ्ते में 2 – 3 बार जरूर करें।
4. शहद – Honey


होंठों का कालापन दूर करने के लिए शहद बहुत कारगर है। इसके लिए आप अपने होंठों पर शहद लगाकर 10 – 15 मिनट के बाद पानी से धो लें।
इस नुस्खे को आप रोजाना कर सकते है। शहद होंठों को गुलाबी और नरम करने में मदद करता है।
गर्म पानी पीने के नुकसान – Drinking Hot Water
5. नीम्बू का रस – Remove pigmentation from lips with lemon juice


नीम्बू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता हैं, जो होंठों का कालापन दूर करने में मदद करता है।
सबसे पहले आप एक निम्बू लीजिए और उसमे से रस निकालकर अपने होंठों पर खूब अच्छी तरह से लगा लें। फिर 10 – 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
6. जैतून का तेल – olive oil


जैतून का तेल होंठों का कालापन दूर करने के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
इसके लिए रात को सोने से पहले अपने होंठों पर इस तेल को लगा लें। और सुबह उठकर होंठों को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से बहुत जल्द होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये जानकारी लाभदायक सिद्ध होगी.



