Jaggery Benefits – गुड़ खाने के फायदे
Post Contents
गुड में विटामिन – ए और विटामिन – बी पाए जाते है। गुड खाने से सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। यह स्वाद में तो अच्छी होती ही है, साथ ही यह सेहत के लिए भी अच्छी है।


इसका सेवन करने से डिगेस्टिव ठीक रहता है। क्यूंकि इसमें फोस्फोरस की मात्रा अधिक होती है। जो पाचन क्रिया को तेज करता है। जानिये इसके कुछ स्वस्थ लाभो के बारे मे।
Natural Treatment for Fatty Liver – फैटी लीवर का बहुत ही असरदार घरेलू उपाय
Jaggery Benefits
1. ब्लड की कमी दूर करे


अगर शरीर में ब्लड की कमी है तो आयरन की मात्रा भी कम हो जाती है। गुड में आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसलिये गुड खाने से ब्लड की कमी और हीमोग्लोबिन की कमी को दूर किया जा सकता है।
2. बच्चो के लिए – Jaggery Benefits


रोजाना बच्चों को गुड खिलाने से उनकी हड्डियां और दांत मजबूत होते है। क्यूँकि इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियां की कमजोरी को दूर करता है।
इसलिये बच्चों को गुड खिलाना उनकी सेहत के लिए फायदेमन्द होता है।
3. स्किन के लिए


गुड हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमन्द होता है। यह ब्लड के अन्दर से खराब टॉक्सिन्स को हटाता है। जिससे हमारी स्किन चमकदार होती है। और मुहासो की भी समस्या नहीं होती है।
Best Source of Calcium – सबसे ज्यादा कैल्शियम किसमें होता है
4. ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल रखे – Jaggery Benefits


गुड में सोडियम की मात्रा कम होती है। और इसमें पोटाशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जिसकी बजह से ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में बना रहता है।
5. सर्दी जुक़ाम होने पर


गुड की तासीर गर्म होने के कारण यह सर्दी, जुक़ाम और कफ से राहत देने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल दूध या चाय में कर सकते है।
6. जोड़ो के दर्द में


अगर जोड़ो में दर्द की समस्या रहती हो तो गुड को अदरक के साथ मिलाकर खाने से बहुत आराम मिलता है।
7. हार्ट के रोगियों के लिए


जो लोग दिल की बीमारी से परेशान हो उनको रोजाना गुड का सेवन जरुर करना चाहिये। क्यूँकि इसमें पोटाशियम पाया जाता है। जो दिल के लिए बहुत फायदेमन्द होता है।
Foods To Increase Height – इन 18 फूड्स और कुछ बातों का ध्यान रखकर बढ़ेगी आपकी रुकी हुई हाइट सिर्फ 1 महीने में
8. थकान और कमजोरी


अगर काम की वजह से ज्यादा थकान या कमजोरी महसूस होती हो तो गुड का सेवन करने से आपकी एनर्जी बढ जाती है। जिससे थकान और कमजोरी महसूस नहीं होती है।
9. पेट गैस की समस्या
जिन लोगो को ज्यादा गैस की समस्या रहती हो उनको रोजाना थोड़ा गुड खाना चाहिये। इससे उनकी गैस की समस्या दूर हो जाएगी।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये जानकारी लाभदायक सिद्ध होगी.



