Natural Treatment for Fatty Liver – फैटी लीवर का बहुत ही असरदार घरेलू उपाय
जानते हैं, फैटी लीवर के लिए एक बहुत ही अच्छा घरेलू उपाय।
इसमें आपको तीन चीजें लेनी हैं – Natural Treatment for Fatty Liver
1. आमला पाउडर यानी आमला का चूर्ण
2. त्रिकटु चूर्ण और
3. हल्दी पाउडर।
Read more, कमजोर हड्डियों को कैसे बनाये मजबूत – Bones and Joints
मात्रा – Natural Treatment for Fatty Liver
आपको दो ग्राम आमला का चूर्ण लेना है।
एक ग्राम हल्दी पाउडर लेना है और
250 एमजी यानि एक ग्राम का चौथा हिस्सा 250 मिलीग्राम त्रिकटु चूर्ण। ये आपको किसी भी आर्युवेदिक स्टोर पर मिल जाएगा।
इन तीनो चीजों को आपको एक साथ मिला लेना है और ये आपकी एक डोज़ बन गयी है,
तो आपको यह एक डोज़ सुबह खाना खाने के बाद गर्म पानी के साथ इसका सेवन करना है और रात को खाना खाने के बाद गरम पानी के साथ इसका सेवन करना है,
दिन में दो बार यह जो औषधि है, यह फैटी लिवर के लिए बहुत ही अच्छी होती है।
इसे फैटी लिवर की बीमारी में बहुत ही फायदा होता है।
Read more, Health Benefits of Dates – खजूर खाने के बेहतरीन फायदे
आमला चूर्ण लीवर के लिए बहुत अच्छा होता है।
त्रिकटु चूर्ण भी लीवर के लिए बहुत अच्छा होता है और हल्दी भी लीवर के लिए बहुत अच्छी होती है।
जब इन तीनो का हम मिश्रण लेते हैं तो इसे फैटी लिवर की बीमारी में बहुत ही ज्यादा लाभ होता है।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद सिद्ध होगा