Neem Oil Benefits – नीम के तेल के अद्भुत फायदे
Post Contents
इस आर्टिकल में हम जानेंगे, नीम के तेल के कुछ फायदे।
Neem Oil Benefits


नीम का तेल मानवजाति के लिए प्रकृति का एक उपहार है। नीम के तेल में बहुत सारे इंग्रेडिएंट्स पाए जाते हैं जो कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने में हमारी सहायता करते हैं।
Neem oil benefits for hair
नीम के तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल तथा जलन रोधी गुण होते हैं जो संक्रमण को दूर करते हैं। नीम का तेल स्किन तथा बालों की देखभाल के लिए एक चमत्कारिक औषधि है।
Neem oil benefits for skin


नीम का तेल हल्के भूरे रंग, कड़वा स्वाद और सल्फर की तरह गंध वाला होता है क्योंकि नीम के तेल में उच्च मात्रा में सल्फर होता है। यह एक प्राकृतिक उत्पाद है जिसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते हैं और ऐसा कोई रसायन भी इसमें मिला नहीं होता जो आपकी त्वचा और बालों को कोई हानि पहुंचा सके।
Read more, आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी घरेलू दवा – Home Remedy for Eyesight
Neem for scalp infection


नीम का तेल बालों पर एंटी बैक्टीरियल तथा एंटी फंगल के रूप में काम करता है। बालों के लिए नीम के तेल का सप्ताह में एक बार प्रयोग करें। यह सिर से फंगस तथा बैक्टीरिया को निकाल देता है।
अगर आपके सिर की त्वचा संवेदनशील है तो नारियल तेल या बादाम के तेल के साथ नीम के तेल का प्रयोग करें।
Neem oil for dandruff – Neem Oil Benefits


नीम का तेल सिर से रूसी निकालने में मदद करता है। दो तीन सप्ताह तक नीम के तेल का प्रयोग करें। यह तेल बालों को जड़ से मजबूत और घना बनाता है।
इसके एंटी फंगल गुण डैंड्रफ को बालों में होने से रोकते हैं और यह बालों में रूसी के साथ अन्य किसी तरह के इन्फेक्शन का खतरा भी दूर रखता है। इस तरह नीम का तेल बालों में रूसी का उपचार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Neem oil for scalp
नीम का तेल बालों के लिए एक अच्छे कंडीशनर के रूप में काम करता है। यदि आपके बाल घुंघराले हैं तो अपने बालों में स्नान से पहले नीम का तेल लगाएं जिससे बाल सीधे और चमकदार हो जाएंगे।
Neem oil for hair – Neem Oil Benefits


नीम का तेल रूखे बालों के उपचार के लिए भी लाभदायक है। बालों में निरंतर सौन्दर्य उत्पादों का प्रयोग करने पर आपके बाल रूखे हो सकते हैं। आप अब इस स्थिति का नीम के तेल से आसानी से उपचार कर सकते हैं।
आप इस तेल को या तो सीधे अपने सिर पर लगा सकते हैं या फिर इसकी कुछ बूंदों को अपने शैंपू में मिक्स कर सकते हैं। इस तरह इस शैम्पू से बालों को धोने पर आप पाएंगे कि बालों के सूख जाने पर वे कितने चमकदार बन जाते हैं।
Read more, Health Benefits of Dates – खजूर खाने के बेहतरीन फायदे
Neem for hair
दोमुंहे बालों का उपचार भी आप नीम के तेल से कर सकते हैं। स्टाइलिंग उत्पादों के ज्यादा प्रयोग से बाल रूखे और दोमुंहे हो सकते हैं। अब आप नीम के तेल की मदद से बालों में गहरी मॉश्चराइजिंग प्राप्त कर सकते हैं। यह रूखे और क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत भी करता है तथा आपके बालों को मुलायम भी बनाता है।
Neem oil for hair lice – Neem Oil Benefits


नीम के तेल से आप जुओं का उपचार भी कर सकते हैं। आप नीम के तेल का प्रयोग अपने बालों की जड़ों में करके जुओं को दूर रख सकते हैं।
Neem oil uses for skin
नीम का तेल एक्जिमा, दाद, सोरायसिस, दाद, त्वचा रोगों के इलाज में भी मदद करता है। नीम के तेल में मौजूद एंटी बैक्टीरियल तथा एंटी फंगल गुण त्वचा रोगों के इलाज के लिए मदद करते हैं। कुछ ही दिनों में परिणाम प्राप्त करने के लिए रोजाना नीम के तेल का उपयोग करें।
Neem oil benefits for face


मुहांसे दूर करने के लिए नीम के तेल का उपयोग सबसे अच्छा उपाय है। बैक्टीरिया की वजह से त्वचा पर काफी मात्रा में मुहांसे और एक्ने हो जाते हैं। नीम का तेल बैक्टीरिया को प्रभावी रूप से त्वचा की परतों से निकालता है जिससे मुहांसे निकलना काफी कम हो जाता है।
उंगली से मुहांसे पर नीम का तेल लगाएं क्योंकि नीम के तेल में उच्च मात्रा में फैटी एसिड भी होते हैं। इसलिए इसके निरंतर प्रयोग से चेहरे से काले धब्बे, दाग और घाव के निशान भी दूर हो जाते हैं।
Read more, Jamun Fruit Benefits – अनगिनत बीमारियां दूर होती हैं जामुन खाने से
Neem oil good for skin – Neem Oil Benefits
आप नीम के तेल की मदद से रूखी और खुजलीदार त्वचा से भी छुटकारा पा सकते हैं। नीम के तेल से आप फंगल इन्फेक्शन का उपचार भी कर सकते हैं। काफी लोग फंगल इन्फेक्शन के शिकार होते हैं जो उनकी त्वचा के ऊपर धब्बों के रूप में दिखता रहता है।
नीम एक शक्तिशाली एंटी फंगल तत्व है जो बाजार में मिलने वाले अन्य सौन्दर्य उत्पादों के मुकाबले आपकी त्वचा के लिए कहीं अच्छा है।
आप अब अपनी त्वचा के उस भाग पर नीम का तेल लगा सकते हैं जहां आपको फंगल इन्फेक्शन की शिकायत है। यह बात भी साबित हो चुकी है कि नीम का तेल 14 अलग अलग तरह के फंगस का उपचार कर सकता है।
Neem good for skin


नीम के तेल के प्रयोग से उम्र बढ़ने के निशानों के लक्षण कम और देरी से आते हैं। जीवनशैली में परिवर्तन की वजह से लोग समय से पहले ही उम्रदराज दिखने लगते हैं।
आप त्वचा पर नहाने से पहले 10 मिनट तक नीम के तेल की मालिश कर लें और बाद में इसे गरम पानी से धो लें। नीम के तेल के प्रयोग से आप जवान और खूबसूरत दिख सकते हैं.
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये जानकारी लाभदायक सिद्ध होगी

