Rice Water for Hair Growth Results 1 Week – चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें कैसे?
Post Contents
आज के समय में सुंदर और हैल्दी बालों की इच्छा हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा parlour में करना पड़ता है ।
लेकिन हमारे घर के अंदर ही कुछ आइटम्स ऐसी होती हैं जिससे आप अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं | लेकिन हम जाने अनजाने इन्हें इग्नोर कर जाते हैं।
जानते हैं की कैसे बालों को स्वस्थ रखने के लिए आपको बस एक गिलास चावल के पानी (rice water) की जरूरत है।
चावल के अंदर ऐसे कुछ nutritious तत्व पाए जाते है जिनके इस्तेमाल से आप बालों (hair) से जुड़ी हर problem से छुटकारा पा सकते हैं |
तो जानते हैं कैसे करें इसका प्रयोग? Rice Water for Hair Growth and Thickness
बालों पर चावल के पानी का प्रयोग कैसे करें
जरूरत की सामग्री : Can rice water make hair grow faster
- 1 कप पानी – water
- 1 कप चावल- rice
इसे कैसे तैयार करें: How to make rice water for hair growth results 1 week
सबसे पहले चावल (rice) को साफ कर लें। फिर इसे पानी में डालकर धोए(rinse)
इसके बाद चावल को कटोरे (bowl) में डालकर तब धोए जब तक कि उसका रंग साफ (clear) ना हो जाए।
इसके बाद चावल को ज्यादा पानी डालकर पका लें (cook rice)।
चावल के पानी को plastic के container में डालें और ढक दें.
चावल के पानी को 12 से 24 घंटे के लिए कमरे के टेम्प्रेचर पर रहने दें.
ऐसा करने से इसमें किण्वन क्रिया यानी कि fermentation शुरू हो जाएगा.
लेकिन इसे 24 घंटे (hours) से ज्यादा ना रखें नहीं तो यह खराब हो सकता है. इस पानी को fridge में स्टोर कर लें.
आपको जितने चावल के पानी (Rice Water for Hair Growth Results 1 Week) की जरूरत है उतना ही उपयोग में लाए। बाकी को fridge में रखें।
Read more, Best Tea For Health – क्या आप भी पीते हैं, हानिकारक चाय कॉफी अपनाएं ये स्वस्थ ड्रिंक्स
अब जो चावल का पानी आपने बचा कर रखा है और एक बाउल में निकाल कर इसमें 2 से 3 cup पानी extra मिला लें. इसे तीस मिनट (30 minutes) तक ऐसे ही छोड़ दें. अब एक साफ़ bowl में यह पानी निकाल लें.
चावल के पानी (rice water for hair growth) को लगभग एक सप्ताह तक fridge में रखे जाने बाद प्रयोग में लिया जा सकता है।
कैसे करे इसका उपयोग: How to Use Rice Water for hair growth results 1 week
आपको चावल के पानी के पानी से बाल धोने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का बदलाव नही करना है, बस जब भी आप बाल धोने लगें चावल का पानी साथ रख लें।
फिर shampoo और conditioning करने के बाद इस पानी का प्रयोग करें। इसे आप सप्ताह में एक बार या फिर daily भी कर सकते है।
चावल के पानी (rice water) का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे कि इसका प्रयोग उन जगहों पर ज्यादा करें जहां पर आपके बाल (hair) कम बचे है।
इसे 2-5 मिनट तक लगे रहने दें, फिर धो लें। आप खुद ही देखेंगे कि आपके बाल पहले से कितने मोटे (thick) और मजबूत (strong) लगते हैं।
चावल का किण्वन पानी (fermented water) vs. सादे चावल का पानी (rice water)
फेरमेंटेड पदार्थों में उच्च मात्रा में antioxidants होते हैं। ये antioxidants बालों और स्किन की सेल्ज के लिए अच्छे होते हैं, यही कारण है कि वे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में विशिष्ट तत्व होते हैं।
चावल के पानी के फायदे Rice Water Benefits
फेरमेंटेड चावल का पानी बालों के pH level को कम कर देता है और बालों को मजबूती देकर उसे न्यूट्रीशन देता है।
आप चावल के पानी को (राइस वाटर) पतला करके इसका प्रयोग conditioner के रूप में भी कर सकते हैं।
इसका प्रयोग आप बालों की जड़ों पर करके मसाज करें। लगभग पांच से दस मिनट के बाद बालों को धो लें।
Extra nutrition पाने के लिए उसमें आप लैवेंडर, मेंहदी, या जीरियम जैसे oils का प्रयोग कर सकते है।
Rice water for hair growth curly hair
घुंघराले बालो (curly hair) के लिए चावल का पानी काफी फायदेमंद साबित होता है। क्योकि ऐसे बाल ड्राई होते हैं।
चावल के पानी में protein काफी मात्रा में पाया जाता है जो ऐसे बालों की dryness को सुधारने में help करता है, जिससे यह bouncy हो जाता है।
चावल के पानी का उपयोग beauty treatment के साथ बालों के लिए काफी किया जाता है।
यह सभी तरह के प्रोब्लम्ज को सुलझाने का सबसे अच्छा उपचार है।
चावल के पानी से बालों को स्ट्रेंथ मिलती है और growth में सुधार होता है। यह skin और बालों के health के लिए लाभकारी है।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद सिद्ध होगा