साबूदाना पूरी तरह शाकाहारी है – जानिए सच, कैसे बनता है साबूदाना – Health Benefits Of Sabudana
हमारे देश भारत में नवरात्रि व्रत की बहुत महत्ता है, और नवरात्रि व्रत में साबूदाना (Sabudana) खाने की भी एक प्रथा है, क्युओंकी ये फलाहार की श्रेणी में आता है, और बहुत टाइम तक हमें full रखता है, भूख का एहसास नहीं होने देता।
लेकिन कई लोगों को अभी भी भरम है कि नवरात्रि व्रत में साबूदाना खाना सही है या नहीं।
क्योंकि बहुत लोगों द्वारा ये भरम फैलाया गया है कि इसको बनाने का जो तरीका है, वो गलत है, जिससे ये शाकाहारी श्रेणी में नहीं आता।
तो जानते हैं, भरम क्या फैलाया गया है और सच्चाई क्या है।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद सिद्ध होगा