Skin Itching Home Remedy – दाद खाज और खुजली से छुटकारा पाने के आसान घरेलु उपाय
Post Contents
दाद खाज और खुजली एक ऐसे चर्म रोग हैं कि समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो यह फैलता है ।काफी तरह के मलहम बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन इससे कोई लाभ नहीं होता है।
Skin itching causes
दाद एक ऐसा रोग है की शरीर पर छोटे छोटे दाने निकल आते हैं जो गोल चक्रों में होते हैं यह एक फंगस के कारण होने वाला त्वचा रोग है।
त्वचा में उभरे इन गोल चक्रों में खुजली और सूजन पैदा हो जाती है जो कि खीझ पैदा करती है इस रोग से बचाव के लिए धूल मिट्टी में काम करने से अधिक पसीने के बाद स्नान अवश्य करना चाहिए
skin itching reasons
नाइलॉन व सिंथेटिक वस्त्रों की जगह सूती वस्त्रों का प्रयोग करें तथा अधोवस्त्र को हमेशा साफ सुथरा रखें।
Skin Itching Home Remedy
1. सेब का सिरका – Apple cider vinegar


विनेगर यीस्ट इन्फेक्शन को कंट्रोल करके फंगस की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाता है।
आधे कप गुनगुने पानी में एक बड़ा चम्मच विनेगर मिला कर दिन में 2 बार इसे पीए। नहाने के दौरान पानी में भी इसे मिलाए। साथ ही इन्फेक्टेड एरिया में 30 मिनट्स तक सिरका लगा कर रखे।
Gastritis Home Remedy – पेट की समस्याओ का घरेलू इलाज
2. लहसुन – Garlic


लहसुन को काफी पहले से ही इन्फेक्शन की प्रॉब्लम को दूर करने के इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है।
इसका एंटी-बक्टेरिएल, एंटी-फंगल और एंटीबायोटिक गुण हर तरह के इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करते है। लहसुन की कच्ची कलियो का पेस्ट बना ले और इसे स्किन पर लगाये ।
इसके साथ ही लहसुन की कच्ची कलिया खाना भी इन्फेक्शन को दूर करने का बेहतरीन उपाय हैं।
3. दही – Curd


दही में लैक्टोबैसिलस एसिडोफिलस बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो बैक्टीरिया और यीस्ट इन्फेक्शन के बढ़ते ग्रोथ को रोकने में मदद करते है
वैजिनल इन्फेक्शन, रिंगवर्म, खुजली जैसी समस्याओं के इलाज में दही खाना और लगाना फ़ायदेमंद रहता है।इन्फेक्शन वाली जगह पर दही लगा कर कम से कम ३०30 मिनट्स तक रखे। इसके बाद साफ़ पानी से धो ले।
दिन में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करे। इसके अलावा लंच हो या डिनर किसी भी एक टाइम दही जरूर खाएं ।
4. टमाटर – Tomato for skin itching home remedy


टमाटर का इस्तेमाल करके भी कई तरह के इन्फेक्शन से बचा जा सकता है। इसका ल्य्कोपेने और एन्टी-इंफ्लेमेटरी तत्व हीलिंग में बेहतरीन होता है।
इसके साथ ही यह जलने और कटने में भी फ़ायदेमंद होता हैं। टमाटर के टुकड़ो को इन्फेक्शन वाली जगह पर लगा कर धीरे-धीरे मसले और सूखने पर पानी से धो ले।
5. करोंदा – Karounda


इसका एंटी-फंगल और एन्टी-बैक्टीरियल फार्मूला फंगल इन्फेक्शन को दूर करने में सहायक होता है। किसी भी तरह के इन्फेक्शन से अगर आप पीड़ित हो तो करोंदा का जूस दिन में एक बार जरूर पीए।
बहुत जल्द फायदा होगा। करोंदा एक तरह का बेर की तरह दिखने वाला खट्टा फल होता है, जिससे ज्यादातर अचार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Home Remedy for Weight Loss – वजन कम करें इस असरदार डिटॉक्स ड्रिंक से
6. हल्दी – Turmeric


हल्दी के इस्तेमाल से कई तरह के इन्फेक्शन को दूर किया जा सकता है। हल्दी में एन्टी-ऑक्सीडैंट्स के साथ-साथ एन्टी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते है, जो बैक्टीरिया और जर्म्स के अटैक को रोकते है।
त्वचा में जलन, सूजन, रिंगवर्म, कीढ़े के कातने और खुजली जैसी कोई भी शिकायत होने पर हल्दी का पेस्ट बना कर उस जगह पर लगाये ।
7. एलो वेरा – Aloe vera


एलो वेरा हर तरह के स्किन के लिए फ़ायदेमंद होता है। सेंसिटिव हो या नॉर्मल सभी तरह की स्किन प्रोब्लेम्स को दूर करता है।
एलो वेरा जेल को बालो में लगाने से बालों को सिल्की औरShiny बनाया जा सकता हैं। एलो वेरा का नेचुरल एंटीबायोटिक तत्व हर तरह के स्किन इन्फेक्शन को दूर करने में कारगर है।
इसकी ताज़ी पत्तियों से निकले जेल से मालिश करे।
8. नारियल तेल – Coconut Oil


नारियल तेल का एंटी-फंगल तत्व हर तरह के फंगल इन्फेक्शन से राहत दिलाता है। साथ ही इससे स्किन साफ़ और ग्लोइंग नज़र आती है।
नारियल तेल हल्का होता है, जिससे यह स्किन में जल्दी से अब्सॉर्ब हो जाता हैं तो स्किन को नारियल के तेल से हाइड्रेट रखे।
इसके अलावा नारियल का तेल और दालचीनी तेल की बराबर मात्रा को मिला कर भी इसे इन्फेक्शन वाली जगह पर लगाये ।
9. ग्रीन टी – Green Tea


ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडैंट्स, एन्टी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी से भरपूर होता है। किसी भी तरह का फंगल इन्फेक्शन हो या यीस्ट इन्फेक्शन, हर तरह की प्रोब्लेम्स को दूर करता है।
यहाँ तक की पिम्पल्स और मुहासो का इलाज भी ग्रीन टी से पॉसिबल हैं।ग्रीन टी पीना ही कई तरह की स्किन प्रोब्लेम्स से बचे रहने का तरीका है।
लेकिन और असरदार इलाज के लिए इसके टी बैग को स्किन पर लगाये ।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये जानकारी लाभदायक सिद्ध होगी



