वजन कम करने के लिए ड्रिंक – Weight Loss Drink
Post Contents
वजन कम करने के लिए लोग हर संभव कोशिश करते है लेकिन वजन कम नहीं होता और कई बार वजन कम होने की जगह वजन बढ़ने लगता है।
वजन के बढ़ने की मुख्य वजह
बढ़ता हुआ तनाव
तनाव का असर अलग-अलग लोगों पर अलग प्रभाव डालता है। तनाव में अधिक रहने वाले या तो बहुत अधिक मोटे हो जाते है या बहुत अधिक पतले।
शारीरिक मेहनत न करने से
जो व्यक्ति अधिक देर तक एक ही जगह बैठे रहते है और शारीरिक मेहनत कम करते है उनके वजन बढ़ने के चांसेस ज्यादा होते है।
जेनेटिक(genetic)
माता-पिता के वजन के अधिक होने के बाद बच्चो का भी वजन ज्यादा हो सकता है।
बढती हुई उम्र
35 की उम्र के बाद ज्यादातर व्यक्तियों का वजन बढ़ने लगता है।
गर्भवस्था के बाद
नवजात बच्चो के जन्म के बाद महिलाओं का वजन बढ़ने लगता है।
वजन कम करने के अचूक तरीके – Weight Loss Drink
Read more, Calcium- कैल्शियम की कमी को पूरा करने का घरेलू इलाज – Home Remedy
एप्पल साइडर विनेगर
सेब में मैग्नशियम, पोटेशियम, कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन, एंजाइम्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते है इसके अलावा इसमें बीटा केरोटिन, एंटी-ओक्सिडेंट, एंटी-फंगल, एंटी-इन्फेक्शन और एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज पाए जाते है।
वजन घटने के लिए ड्रिंक
आवश्यक सामग्री
सेब का सिरका (apple cider vinegar) : 2 टेबल स्पून
शहद(honey): 1/2 tea स्पून
लेमन जूस (lemon juice) : 2 tea स्पून
गुनगुना पानी (Luke warm water) : 1 गिलास
वजन कैसे कम करे – Weight Loss Drink
सबसे पहले एक गिलास पानी को हल्का गुनगुना करे फिर इसमें 2 टेबल स्पून सेब का सिरका, 1/2 tea स्पून शहद और 2 tea स्पून लेमन जूस डाल कर सबको अच्छे से मिक्स कर दे।
कैसे करे सेवन
इस ड्रिंक का सेवन पुरे दिन में तीन बार करना है।
सुबह खाली पेट इस ड्रिंक का सेवन करे और उसके आधे से एक घटे बाद नाश्ता करे।
दोपहर को लंच करने से आधे घंटे पहले इस ड्रिंक का सेवन करे।
रात को खाना खाने से आधे घंटे पहले लेना है और गुनगुने पानी में सेब के सिरके के साथ-साथ चुटकी भर दालचीनी पाउडर भी मिक्स कर के पिए।
केवल सेब के सिरके को भी गुनगुने पानी में मिला कर पी सकते है।
Read more, झड़ते बालो से कैसे पाए छुटकारा – Hair fall Solutions
वजन कम करने के लिए सावधानिया
ये ड्रिंक उन लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है जो बाहर जाकर फिजिकल (physical) एक्सरसाइज करने में सक्षम नहीं हो पाते खासकर के महिलाएं। ये ड्रिंक महिलाओ के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है।
हालाँकि इस ड्रिंक का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है और किसी भी उम्र का व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकता है।
क्या न करे
जब तक इस ड्रिंक का सेवन करते है तब तक ऑयली फ़ूड, चिप्स, कोल्डड्रिंक्स और बाहर की तली-भुनी चीजों के सेवन से बचे।
इस तरह की चीजों में बहुत अधिक केलोरी होती है जिससे शरीर में एक्स्ट्रा चर्बी जमा होने लगती है।
जो लोग घर से बाहर जाकर एक्सरसाइज नहीं कर सकते वो लोग कोशिश करे की घर में ही कुछ फिजिकल एक्सरसाइज करे।
वजन कम करने के पसीना बहना बहुत ही जरुरी है। इससे केलोरी तेजी से बर्न होती है।
उम्मीद करती हूँ आपके लिए ये आर्टिकल फायदेमंद सिद्ध होगा



